भारतीय टीम कीनिया के खिलाफ खेल रही थी और भारत के दो सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ीदारों ने इसकी शानदार ढंग से शुरुआत की। सपाट पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने कीनिया के गेंदबाजों का बुरा हाल किया और ग्रांउड के हर कोने पर शॉट खेले। गांगुली और सचिन दोनों ही अपनी पूरी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत को अपने पिछले मैच में कीनिया के हाथों मिली हार का बदला लेना था और वह भारत ने शानदार तरीके से लिया। भारत यह मैच 186 रन के बड़े अंतर से जीत गया। सचिन तेंदुलकर ने 146 गेंद पर 132 रन की पारी खेली, वहीं सौरव गांगुली ने 111 रन बनाए।
Edited by Staff Editor