भारत में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों द्वारा किये गए 5 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन

CRICKET-IND-NZL

22 सितम्बर से न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा। इस दौरे में न्यूजीलैंड तीन टेस्ट के अलावा पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलेगी। आइये हम नज़र डालते हैं भारत की धरती पर टेस्ट मैचों में कीवी बल्लेबजों द्वारा किये गए 5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर: #5 रॉस टेलर (113), बैंगलोर 2012 हैदराबाद में भारत ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया था और उसके बाद दूसरा टेस्ट खेलने टीमें बैंगलोर पहुंची थी। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद इस टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 89 रनों तक तीन विकेट गिर चुके थे। यहाँ से कप्तान टेलर ने डेनियल फ्लिन के साथ 107 रन जोड़े। फ्लिन के आउट होने के बाद भी टेलर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपना शतक पूरा किया। जब वो 113 रन बनाकर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर आउट हुए तब न्यूजीलैंड का स्कोर 246/6 था। ओझा ने उस पारी में पांच विकेट लिए लेकिन न्यूजीलैंड ने क्रूगर वैन विक के 71 रनों की बदौलत 365 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने विराट कोहली के शतक और सुरेश रैना एवं कप्तान धोनी के अर्धशतकों की बदौलत 353 रन बनाये। टिम साउदी ने इस पारी में 7 विकेट लिए। लेकिन दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी नहीं चली और वो सिर्फ 248 रन ही बना सके। इस बार रविचन्द्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए। जीत के लिए मिले 261 रनों के लक्ष्य को भारत ने कोहली और धोनी की पारियों की बदौलत पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। #4 मार्क रिचर्डसन (145), मोहाली 2003 riccc-1473414956-800 अहमदाबाद में पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें मोहाली के दूसरे टेस्ट में जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा करने की कोशिश में थी। न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और उसके बाद कीवी बल्लेबाजों ने रनों का अम्बार खड़ा कर दिया। पहले विकेट के लिए मार्क रिचर्डसन ने लू विन्सेंट के साथ 231 रन जोड़ डाले। विन्सेंट ने 106 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये स्कॉट स्टाइरिस ने भी 119 रन बनाये और उन्होंने भी रिचर्डसन के साथ 151 रनों की साझेदारी की। 382 के स्कोर पर मार्क रिचर्डसन 145 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद क्रेग मैकमिलन ने भी 100 रन बनाये और न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 630/6 का स्कोर बनाया। हालाँकि भारत की भी शुरुआत अच्छी रही और वीरेंदर सहवाग ने पहले विकेट के लिए आकश चोपड़ा के साथ 164 रन जोड़े। सहवाग ने 130 रनों की पारी खेली, वहीँ आकाश ने 60 रन बनाये। इस पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने भी 104 रन बनाये और सचिन तेंदुलकर ने 55 रनों का योगदान दिया। हालाँकि बाकी के बल्लेबाज असफल रहे और 330/3 के स्कोर भारतीय टीम 424 रनों पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड के पास 206 रनों की बढ़त थी और उन्होंने भारत को फ़ॉलोऑन के लिए कहा। दूसरी पारी में भारत की शुरुआत काफी खराब रही और एक समय स्कोर 18/3 था। यहाँ से आकाश चोपड़ा ने वीवीएस लक्ष्मण के साथ 110 रन जोड़े और टेस्ट को ड्रॉ करवाया। चोपड़ा ने 52 और लक्ष्मण ने नाबाद 67 रनों का योगदान दिया और भारत ने 136/4 का स्कोर बनाया। #3 केन विलियमसन (131), अहमदाबाद 2010 124083 न्यूजीलैंड की टीम 2010 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में तीन टेस्ट मत्च्ज की सीरीज खेलने भारत आई थी। अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वीरेंदर सहवाग के 173 और राहुल द्रविड़ के 104 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 487 रन बनाए। हरभजन सिंह ने 69 रनों की पारी खेली थी। जवाब में न्यूजीलैंड के चार विकेट 137 रनों तक गिर चुके थे और यहाँ अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे केन विलियमसन, जेसी राइडर का साथ देने आये। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी की और केन विलियमसन ने पहले ही टेस्ट में 131 रनों की पारी खेली। राइडर ने भी 104 रन बनाये और न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 459 रन बनाये। पहली पारी में 28 रनों की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 15 रनों तक पांच बल्लेबाज आउट हो चुके थे। 65 के स्कोर पर धोनी भी आउट हो गए और भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा। यहाँ से हरभजन सिंह ने एक लाजवाब पारी खेली और 115 रन बनाये। उन्होंने लक्ष्मण के साथ 163 रन जोड़े। लक्ष्मण ने 91 रन बनाये। क्रिस मार्टिन ने पांच विकेट लिए और भारत 266 रन बनाकर आउट हुई। जीत के लिए मिले 295 के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड ने 22/1 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा। #2 ब्रेंडन मैकलम (225), हैदराबाद 2010 124549 अहमदाबाद में जीत से दूर रह जाने के बाद न्यूजीलैंड ने हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने टिम मैकलिंटोश के शतक और जेसी राइडर के 70 रनों की बदौलत 350 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने हरभजन सिंह के लगातार दूसरे टेस्ट शतक की बदौलत 472 रन बनाये और पहली पारी में 122 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली। भारत की तरफ से वीरेंदर सहवाग ने भी 96 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने भी अर्धशतक लगाया था। पहली पारी में पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड दबाव में थी लेकिन ओपनिंग करने आये ब्रेंडन मैकलम ने एक ऐसी शानदार पारी खेली कि भारत के हाथ से जीत काफी दूर रह गई। मैकलम ने 308 गेंदों में 225 रन बनाये और उनकी बल्लेबाजी ने विपक्षी खिलाड़ी होने के बावजूद दर्शकों को खुश कर दिया। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 448 रन बनाये और भारत के सामने जीत के लिए 327 रनों का असंभव लक्ष्य रखा। भारत ने दूसरी पारी में सहवाग के एक और अर्धशतक की बदौलत 68/0 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा। #1 बर्ट सटक्लिफ (230*), दिल्ली 1955 112 भारतीय उपमहाद्वीप में विदेशी बल्लेबाजों का उतना बोलबाला नहीं रहा है लेकिन 1955-56 के भारतीय दौरे में न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफ ने इस बात को गलत ठहरा दिया था। दिल्ली में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने एक बेहतरीन दोहरा शतक लगाकर भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी। उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को काफी सहजता से खेला और दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की थी। इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 450/2 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया। सुभाष गुप्ते और बापू नादकर्णी जैसे गेंदबाजों के सामने सटक्लिफ ने 230 रनों की शानदार पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए जॉन रीड के साथ 222 रन जोड़े। भारत ने हालाँकि इसका जवाब विजय मांजरेकर के 177 रनों की बदौलत 531/7 का स्कोर बनाकर दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 112/1 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा। बर्ट सटक्लिफ ने पांच मैचों की 9 पारियों में दो शतक की मदद से सबसे ज्यादा 611 रन बनाये, हालाँकि भारत ने पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी।