न्यूजीलैंड की टीम 2010 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में तीन टेस्ट मत्च्ज की सीरीज खेलने भारत आई थी। अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वीरेंदर सहवाग के 173 और राहुल द्रविड़ के 104 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 487 रन बनाए। हरभजन सिंह ने 69 रनों की पारी खेली थी। जवाब में न्यूजीलैंड के चार विकेट 137 रनों तक गिर चुके थे और यहाँ अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे केन विलियमसन, जेसी राइडर का साथ देने आये। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी की और केन विलियमसन ने पहले ही टेस्ट में 131 रनों की पारी खेली। राइडर ने भी 104 रन बनाये और न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 459 रन बनाये। पहली पारी में 28 रनों की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 15 रनों तक पांच बल्लेबाज आउट हो चुके थे। 65 के स्कोर पर धोनी भी आउट हो गए और भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा। यहाँ से हरभजन सिंह ने एक लाजवाब पारी खेली और 115 रन बनाये। उन्होंने लक्ष्मण के साथ 163 रन जोड़े। लक्ष्मण ने 91 रन बनाये। क्रिस मार्टिन ने पांच विकेट लिए और भारत 266 रन बनाकर आउट हुई। जीत के लिए मिले 295 के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड ने 22/1 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा।