अहमदाबाद में जीत से दूर रह जाने के बाद न्यूजीलैंड ने हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने टिम मैकलिंटोश के शतक और जेसी राइडर के 70 रनों की बदौलत 350 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने हरभजन सिंह के लगातार दूसरे टेस्ट शतक की बदौलत 472 रन बनाये और पहली पारी में 122 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली। भारत की तरफ से वीरेंदर सहवाग ने भी 96 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने भी अर्धशतक लगाया था। पहली पारी में पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड दबाव में थी लेकिन ओपनिंग करने आये ब्रेंडन मैकलम ने एक ऐसी शानदार पारी खेली कि भारत के हाथ से जीत काफी दूर रह गई। मैकलम ने 308 गेंदों में 225 रन बनाये और उनकी बल्लेबाजी ने विपक्षी खिलाड़ी होने के बावजूद दर्शकों को खुश कर दिया। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 448 रन बनाये और भारत के सामने जीत के लिए 327 रनों का असंभव लक्ष्य रखा। भारत ने दूसरी पारी में सहवाग के एक और अर्धशतक की बदौलत 68/0 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा।