इंग्लैंड से एक कदम आगे, श्रीलंका का पिछले पांच साल में विदेशी मैदान पर औसत 31.41 का रहा है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद इस औसत में कमी आई है क्योंकि इस दौरे पर उन्हें दो हार का सामना करना पड़ा। विदेशी धरती पर खेले गए 18 टेस्ट मैच में से श्रीलंका ने 4 मैच जीते जबकि 11 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की तुलना में हम श्रीलंका को लिस्ट में इसलिए बेहतर मान रहे है क्योंकि अगर यूएई में हुए श्रीलंका के मैच को जोड़ा जाए तो इंग्लैंड से बेहतर औसत (41.13) हो जाता है क्योंकि यूएई में श्रीलंका ने 3 टेस्ट में से एक मैच जीता तो एक मैच में गंवाया। यही नहीं, इसके बाद विदेशी मैदान पर खेले गए मैचों में श्रीलंका का कुल औसत इंग्लैंड से भी बेहतर हो जाता है। श्रीलंका का घरेलु मैदान पर औसत (32.06) जो विदेशी मैदान के औसत क़रीब बराबर ही है। इसलिए श्रीलंका के हार-जीत का औसत बहुत प्रभावी नहीं दिखता है। श्रीलंका ने घरेलु मैदान पर पिछले पांच साल में 24 टेस्ट मैच 13 पर जीत हासिल की जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।