दाढ़ी महान प्रदर्शन की गारंटी तो नहीं देती, लेकिन यह क्रिकेटरों के लिए 22 यार्ड की पिच पर स्टाइल स्टेटमेंट बनती जा रही है। डब्लू जी ग्रेस, सर विवियन रिचर्ड्स और माइक ब्रेअर्ले ने दाढ़ी का ट्रेंड सेट किया और उनके बाद की पीढ़ी ने इसे अच्छे से स्वीकार किया।
हालांकि दाढ़ी किसी को डराती तो नहीं है, लेकिन दाढ़ी का दर विश्व क्रिकेट में बनता जा रहा है। हम आपको 5 ऐसे ही दाढ़ी रखने वाले क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी भी मैदान पर उतरते हैं तो विरोधी टीम को अपने प्रदर्शन से आतंकित कर देते हैं :
Published 20 Aug 2016, 23:46 IST