Ad
जब 2016 आईपीएल में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को किसी टीम ने नहीं चुना तो थोड़ी हैरानी जरुर हुई। फिर कैरीबियन प्रीमियर लीग में उन्हें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने खरीदा और वह टूर्नामेंट में चौथे सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे। अमला ने 37.27 की औसत से 410 रन बनाए। अमला पर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी निर्भर है। उन्होंने हर बाधा को पार करके श्रेष्ठता हासिल की। टेस्ट और वन-डे में उनकी औसत 50 व 48 है। हाशिम अमला राष्ट्रीय टीम के प्रमुख सदस्य हैं। वह विरोधी टीम के लिए बड़ा खतरा बने रहते हैं। 33 वर्षीय अमला में अभी काफी क्रिकेट बची है और जब वह संन्यास लेने का मैन बनाएंगे तब प्रोटीज टीम को उनका विकल्प खोजने में काफी जद्दोजहद करना होगी।
Edited by Staff Editor