न्यूजीलैंड के इस कलात्मक बल्लेबाज ने अपनी तकनीक से सबको मुरीद बना लिया है। वह विरोधी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होते आ रहे हैं। केन विलियम्सन ने तीनों प्रारूपों में अपनी उपयोगिता साबित की है। टेस्ट और वन-डे को अलग हटा दीजिए, इस बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी तकनीक का उदहारण पेश किया है। उनका टी20 में 124.9 का स्ट्राइक रेट है और यही उन्हें अन्य बल्लेबाजों से बेहतर बनाता है। केन के रिकॉर्ड्स उनकी बल्लेबाजी के बारे में सब बयान कर देते हैं। वह टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने कुछ ही समय में काफी ऊंचाइयां हासिल कर ली है। सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि उन्होंने गेंद से भी अपनी उपयोगिता साबित की और अहम मौको पर विकेट चटकाए। वह सर्वकालिक महान बल्लेबाज बनने की काबिलियत रखते हैं।