लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आईपीएल में पांच सबसे बेहतरीन स्पेल, युवा गेंदबाज ने दो बार किया कारनामा

यश ठाकुर ने की जबरदस्त गेंदबाजी (Photo Credit - BCCI)
यश ठाकुर ने की जबरदस्त गेंदबाजी (Photo Credit - BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रविवार को अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को बुरी तरह से हरा दिया। उनकी इस जीत में टीम के प्रमुख गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) का योगदान काफी ज्यादा रहा। यश ठाकुर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। लखनऊ की तरफ से पांच सबसे बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल में वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 130 रन पर ही सिमट गई। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से यश ठाकुर और क्रुणाल पांड्या ने जबरदस्त गेंदबाजी की।

यश ठाकुर ने IPL में LSG की तरफ से दूसरा बेस्ट स्पेल डाला

यश ठाकुर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट लिए और आईपीएल में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। ये लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से किसी भी गेंदबाज का दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मार्क वुड हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे। मोहसिन खान तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 2022 के सीजन में मुंबई के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे। चौथे नंबर पर आवेश खान हैं। उन्होंने 2022 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। जबकि पांचवें और आखिरी पायदान पर भी यश ठाकुर ही हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में पिछले सीजन 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now