वीडियो: भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लिए गए शानदार कैच

एक समय भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग बेहद कमजोर मानी जाती थी, लेकिन युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने अपनी फील्डिंग से इस बात को गलत साबित किया। भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में ऐसे कैच पकड़े हैं जिनसे मैच मैच का रुख भारत की ओर पलट गया। आइये नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही कैचों पर : #1. सुरेश रैना : 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ सुरेश रैना ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा था। प्रवीन कुमार की गेंद पर यूनिस खान ने कवर की दिशा में शॉट खेला लेकिन खराब तालमेल के कारण गेंद हवा में उछल गई। कवर में खडे सुरेश रैना ने हवा उछलकर कैच पकड़ा। स्टेडियम में मौजूद दर्शक उस समय स्तब्ध रह गए जब रैना ने हवा में उछलने के बाद जमीन पर डाइव पूरी की। #2 कपिल देव : 1983 विश्व कप में कपिल देव ने लंबी दौड़ लगाकर मदनलाल की गेंद पर विव रिचर्ड्स का शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद भारतीय टीम ने विश्व कप भी जीता था। #3 युवराज सिंह : 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ युवराज सिंह ने दो शानदार कैच पकड़कर मैच भारत की ओर मोड़ दिया था। पहला कैच उन्होंने ग्रीम स्मिथ का पॉइंट्स की दिशा में हवा में छलांग लगाकर पकड़ा था। वहीं दूसरा कैच हरभजन सिंह की गेंद पर पकड़कर जोंटी रोड्स को पवेलियन भेजा था। #4 मोहम्मद कैफ : मोहम्मद कैफ क्षेत्ररक्षण के दम पर क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए ज़हीर खान की गेंद पर हवा में उछलकर शोएब मलिक का बेहतरीन कैच पकड़ा था। उस समय पाकिस्तानी टीम को 8 गेंदों में महज़ 10 रनों की दरकार थी लेकिन इस कैच ने मैच का रुख पलट दिया। #5 दिनेश कार्तिक : 2007 टी20 विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान दिनेश कार्तिक ने विकेट कीपिंग करते हुए आरपी सिंह की गेंद पर हवा में छलांग लगाकर ग्रीम स्मिथ का शानदार कैच पकड़ा था।

youtube-cover

Edited by Staff Editor