भारत ने 1998 में ईडन गार्डन्स में 3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 219 रनों से हराया था। यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत काफी खराब रही और 29 रनों पर ही उसके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जवागल श्रीनाथ ने मैच के पहले ओवर में दो विकेट चटका दिए। इसके बाद स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग के बीच हुई साझेदारी की वजह से मेहमान टीम 233 रन बनाने में सफल रही। जवाब में, भारत ने केवल 5 विकेट के नुकसान के पर 633 रन बना दिए, जिसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 163 रनों के योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में भी भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ मुकाबला नहीं कर पाई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रनों पर ढेर हो गयी। भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने 5 विकेट और जवागल श्रीनाथ ने 3 विकेट हासिल किए। जवागल श्रीनाथ को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। भारत ने 3-0 की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।