भारतीय टीम ने 2007 में ढाका में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 239 रनों से हराया था। यह बांग्लादेश द्वारा भारत को विश्वकप से बाहर करने से 2 महीने पूर्व हुआ था। यह भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का पहला टेस्ट मैच भी था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 610 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसमें भारतीय शीर्ष के चारों बल्लेबाजों ने शतक बनाया जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। बांग्लादेशी टीम बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज जहीर खान के खिलाफ टिक कर नहीं खेल पाई और केवल 118 रनों पर ऑल आउट हो गयी। पहली पारी में जहीर ने 5 विकेट हासिल किए। इसके बाद भारत ने मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 253 रन बनाये, जिसमें मोहम्मद अशरफुल की 42 गेंदों पर 67 रन और मशरफे मुर्तजा के 70 रन शामिल थे।। जहीर खान ने दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए और मैच में उनके कुल 7 विकेट हो गए। उनकी इस गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।