ईडन गार्डन्स में निराशाजनक ड्रा के बाद, भारत ने नागपुर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 239 रन से हराया दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले रिकॉर्ड जीत की बराबरी भी कर ली। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास नहीं कर पायी और अपनी पहली पारी में सिर्फ 205 रन ही बनाये। अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने पारी में 7 विकेट हासिल कर मेहमानों की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान के लिए 610 रन बनाये जिसमें चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए।कप्तान विराट कोहली ने 267 गेंदों पर 214 रनों की कप्तानी पारी खेली। श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम मैच के चौथे दिन ही 166 रनों पर पवेलियन लौट गई। उनकी तरफ से दिनेश चांडीमल ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए यह एक आसान जीत थी। 'मैन ऑफ द मैच' कप्तान विराट कोहली ने अपना पांचवा दोहरा शतक जमाया जबकि रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैचों से सबसे कम मैचों में 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने यह कारनामा मात्र 54 टेस्ट मैचों में कर दिखाया। लेखक- शुभम साहू अनुवादक- ऋषिकेश सिंह