साल 2016 खेल प्रेमियों के लिए कई मायनों में खास रहा हैं खासतौर पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए। इस साल क्रिकेट के मैदान पर ढ़ेर सारे कारनामें देखने मिले, सालों पुराने कई रिकार्ड टूटे औऱ नए रिकार्ड बने। वहीं खेल के मैदान पर कई चेहरों के नए नए अवतार भी देखने को मिले। न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी औऱ फील्डिंग में भी खेल प्रेमियों के लिए इस साल कई ऐसै यादगार लम्हें आये जब खिलाड़ियों के खेल ने उन्हें सम्मोहित औऱ मंत्र मुग्ध कर दिया, तो वहीं विरोधियों के हौसले पस्त कर दिये। इस साल एकदिवसीय मैचों में लगभग 60 से ज्यादा शतक बनाए गए। रिकार्डों के किले ध्वस्त हुए। न सिर्फ टीम इंडिया में कई मौकों पर शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली बल्कि कई विदेशी बल्लेबाजों के बल्ले की दम भी खेलप्रेमियों ने देखा। अब साल के आखिर का वक्त़ चल रहा है तो चलिए आइए एक नज़र डालते हैं इस साल के 5 धुंआधार बल्लेबाजों के एकदिवसीय मैच में प्रदर्शन पर: #1 जोस बटसर 76 गेंद में 105 रन (vs दक्षिण अफ्रीका) जो रूट को इंगलैंड टीम के सबसे सधे हुए बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है औऱ अक्सर टीम को संकट की घड़ी से निकाल कर वापस लाने के लिए साधुवाद के पात्र रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड के लिए चौथे नम्बर पर अपनी जगह बनाने वाले जोस बटलर की बात ही अलग है।ज्यादातर विरोधी टीमों को डराने के लिए काफी हैं। अपनी रोमांचक और उत्साह भरी बल्लेबाजी के चलते जोश कुछ ही मिनटों में खेल का रुख बदलने का दम रखते हैं। एकदिवसीय मैच में 100 बॉल पर 120 रन बनाने वाले बटलर का स्ट्राइक रेट देख कर हर किसी मुंह खुला का खुला रह जाता है। इस साल की शुरूआत में हुई प्रोटीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच की सीरीज में टीम इंगलै़ड की शानदार शुरूआत का श्रेय भी जोस बटलर के धुंआधार शतक को ही जाता है। पहले एकदिवसीय मैच में सिर्फ 76 बॉल पर 105 रन की बदौलत इंगलैड की टीम विरोधियों के लिए 399 रन का पहाड़ खड़ा कर सकी जोस बटलर के शतक के बूते इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 39 रन से हरा दिया। इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह सर्वाधिक वनडे स्कोर है। बटलर ने 76 गेंद में 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 105 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी के बूते इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ीं कर रख दी । बटलर अभी भी टेस्ट मैच में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन टी 20 और एकदिवसीय मैच में उनकी क्षमता किसी से छुपी नहींऔऱ उनकी प्रतिभा को लेकर भी कोई दो राय नहीं। #2 डेविड मिलर 79 गेंद में 118 रन (vs ऑस्ट्रेलिया) क्रिकेट के गिने चुने फार्मेट्स में विश्व स्तरीय क्रिकेट में डेविड मिलर एक शानदार औऱ निर्भीक बल्लेबाज है, इस बात में कोई दो राय नहीं।किंग्समीड में खेले गए वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मिलर की बदौलतविशाल रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया। इस मैच में तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर के ताबड़तोड़ 118रनों का अहम रोल रहा। मिलर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर कुल 371 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर के 118 रनों की बदौलत चार गेंद शेष रहते हुए मैच चार विकेट से अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने मैन ऑफ़ द मैच डेविड मिलर के धुआंधार शतक की बदौलत 372 रनों के रिकॉर्ड स्कोर का पीछा किया। #3 डेविड वॉर्नर 136 गेंद में 173 रन (vs दक्षिण अफ्रीका) क्रिकेट को समझऩे औऱ जानने वालों के लिए डेविड वॉर्नर कोई नया नाम नहींं न ही किसी परिचय के मोहताज हैं। उनकी आक्रामक और सधी हुई बल्लेबाजी हर फार्मेट में उन्हे टॉप पर बनाए रखने के लिए काफी है। इस साल अब तक खेल प्रेमियों को वॉर्नर का शानदार खेल देखने को मिला है। एक साल में 7 एकदिवसीय मैचों में शतक के मामले में वॉर्नर, सचिन के बाद दूसरे नम्बर पर ही हैं। 2016 में दक्षिण अफ्रीका की टीम का आस्ट्रेलिया दौर कई मायनो में कंगारूओ के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित होने वाला है,जो सालो तक भूल पाना संम्भव नहीं होगा। आस्ट्रेलिया एक के बाद एक करके पहले 4 मैच हार गई और आखिरी मैच में भी 328 रन के स्कोर का पीछा करना था। 0-5 की शर्मनाक हार से बचने के लिए ऐसी स्थिति में जब टीम की इज्ज़त दांव पर थी औऱ टीम के कोई भी खिलाड़ी मैदान पर साथ नहीं दे पा रहे थे, वॉर्नर इकलौते ऐसै खिलाड़ी थे जिन्होंने टीम को शर्मनाक हार से बचाने की कोशिश की। शानदार और धुंआधार 173 रन भी लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। डेविड वॉर्नर के बेहतरीन शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर सीरीज़ 5-0 से जीतकर क्लीनस्वीप किया। वॉर्नर ने 136 गेंद में 173 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला जिससे आस्ट्रेलिया की टीम 296 रन पर सिमट गई। हार के बावजूद वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वॉर्नर ने इस श्रृंखला में कुल 386 रन बनाए जो किसी भी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा पांच या उससे कम मैचों की श्रृंखला में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। #4 क्विंटन डी कॉक 113 गेंद में 178 रन (vs ऑस्ट्रेलिया) दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का वाइटवॉश किया। पहले मैच से ही अफ्रीकी टीम ने एकदिवसीय की नंबर 1 टीम के खिलाफ अपना वर्चस्व जारी रखा और किसी भी मैच में उन्हे जीत हासिल नहीं करने दी। इसकी शुरुआत पहले मैच में क्विंटन डी कॉक ने एक धुआंधार शतक की मदद से किया था। पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ने 294/9 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था लेकिन इसके जवाब में डी कॉक ने जो पारी खेली, वो सेंचूरियन के दर्शक भुला नहीं पाएंगे। डी कॉक ने 113 गेंदों में 16 चौके और 11 छक्के की मदद से 178 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। डी कॉक ने इस साल तीन शतक लगाये और बाकी दो शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साला के शुरुआत में हुई एकदिवसीय सीरीज में लगाया था। 5 एलेक्स हेल्स 122 गेंद में 171 रन (vs पाकिस्तान) पिछले कुछ समय से या कहें पिछले एक दशक से इंग्लैंड टीम का थिंक टैंक निर्धारित ओवर में तेजी से रन बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को तैयार करने पर विचार कर रहा है।औऱ फिलहाल ऐसा लग रहा है कि एलेक्स हेल्स के रूप में टीम को वो उम्मीदवार मिल गया जिसकी तलाश थी।अपने आक्रामक बल्लेबाजी के अंदाज से हेल्स इंग्लैंड के बैटिंग आर्डर को औऱ प्रभावशाली बना देते है जो मार्कस ट्रेस्कोथिक के संन्यास के बाद से टीम में कहीं कम नजर आा रहा था। अपने सधे हुए प्रदर्शन के साथ निश्चित ओवरों के क्रिकेट में आने वाले भविष्य में हेल्स टीम के लिए एक मजबूत ढ़ाल की तौर पर नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने हेल्स के 140 के स्ट्राइक रेट के साथ 122 बॉल मे 171 रन की बदौलत एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 444 रन का स्कोर खड़ा किया। अपने इस शानदार स्कोर में हेल्स ने 22 चौके और 4 छक्के भी जड़े। इस आक्रामक बल्लेबाज के सामने मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ पानी मांगते नज़र आए। पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंद शेष रहते 275 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने ये मैच 169 रन से जीत लिया।