क्रिकेट के गिने चुने फार्मेट्स में विश्व स्तरीय क्रिकेट में डेविड मिलर एक शानदार औऱ निर्भीक बल्लेबाज है, इस बात में कोई दो राय नहीं।किंग्समीड में खेले गए वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मिलर की बदौलतविशाल रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया। इस मैच में तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर के ताबड़तोड़ 118रनों का अहम रोल रहा। मिलर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर कुल 371 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर के 118 रनों की बदौलत चार गेंद शेष रहते हुए मैच चार विकेट से अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने मैन ऑफ़ द मैच डेविड मिलर के धुआंधार शतक की बदौलत 372 रनों के रिकॉर्ड स्कोर का पीछा किया।
Edited by Staff Editor