पिछले कुछ समय से या कहें पिछले एक दशक से इंग्लैंड टीम का थिंक टैंक निर्धारित ओवर में तेजी से रन बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को तैयार करने पर विचार कर रहा है।औऱ फिलहाल ऐसा लग रहा है कि एलेक्स हेल्स के रूप में टीम को वो उम्मीदवार मिल गया जिसकी तलाश थी।अपने आक्रामक बल्लेबाजी के अंदाज से हेल्स इंग्लैंड के बैटिंग आर्डर को औऱ प्रभावशाली बना देते है जो मार्कस ट्रेस्कोथिक के संन्यास के बाद से टीम में कहीं कम नजर आा रहा था। अपने सधे हुए प्रदर्शन के साथ निश्चित ओवरों के क्रिकेट में आने वाले भविष्य में हेल्स टीम के लिए एक मजबूत ढ़ाल की तौर पर नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने हेल्स के 140 के स्ट्राइक रेट के साथ 122 बॉल मे 171 रन की बदौलत एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 444 रन का स्कोर खड़ा किया। अपने इस शानदार स्कोर में हेल्स ने 22 चौके और 4 छक्के भी जड़े। इस आक्रामक बल्लेबाज के सामने मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ पानी मांगते नज़र आए। पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंद शेष रहते 275 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने ये मैच 169 रन से जीत लिया।