वीडियो: एक ही स्पेल में लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करने वाले 5 गेंदबाज

क्रिकेट जगत में गेंदबाजों को अक्सर स्पेल में गेंदबाज़ी करवाई जाती है। इससे गेंदबाजों का स्टैमिना बना रहता है और थोड़े बदलाव के बाद वो अपने आप को नए जोश के साथ वापस फील्ड पर लेकर आ सकते हैं। इसलिए संतुलन बनाए रखने के लिए कप्तान अपने गेंदबाजों को 3-4 ओवर के स्पेल में इस्तेमाल करते हैं। कई मौकों पर जब गेंदबाज़ अपनी लय नहीं पकड़ पाता तो उसे 1 या 2 ओवर के स्पेल के बाद हटा दिया जाता है। लेकिन वनडे क्रिकेट में इसके उलट ऐसा भी कई बार देखने मिला हैं जहां गेंदबाज अच्छी लय में गेंदबाज़ी कर रहा हो और इसलिए कप्तान ने उससे पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करवाई हो। यहां पर हम ऐसे ही 5 मौकों का जिक्र करेंगे।

youtube-cover