टी20 क्रिकेट को तो वैसे बल्लेबाजों का खेल माना जाता है लेकिन इसमें गेंदबाजों की अहमियत कम नहीं होती है। आईपीएल के अब तक के 10 सीजन में कई गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से जीत दिलाई है। हर साल खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाकर पर्पल कैप हासिल करना चाहते हैं। आईपीएल में अब तक बात की जाए तो कई गेंदबाज इस कैप को हासिल कर चुके हैं। भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके भुवनेश्वर कुमार भी इस कैप को जीत चुके हैं। वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। इस सीजन भी वो पर्पल कैप के सबसे बड़े दावेदार होंगे। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युजवेंद्र चहल, सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान जैसे गेंदबाज इस साल पर्पल कैप जीत सकते हैं। हालांकि ये तो आईपीएल के दौरान ही पता चलेगा तो आईए जानते हैं इस सीजन के पर्पल कैप के 5 बड़े दावेदार गेंदबाज कौन हैं।