लंबे रन-अप के साथ तेज़ गेंदबाज़ी, अब कम ही हैं ऐसे गेंदबाज़
Advertisement
आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि सबसे लंबे रन-अप के साथ गेंदबाज़ी करने का विश्व कीर्तिमान वैसे तो किसी पेशेवर क्रिकेटर के नाम नहीं है। बल्कि ये रिकॉर्ड एक 43 वर्षीय वित्त सलाहकार का है, जो दो बच्चों के बाप हैं। इयान बिडी ने 2.6 मिल लंबे रन-अप के साथ 2015 में एक प्रदर्शनी मैच में गेंदबाज़ी की थी।
एक तेज़ गेंदबाज़ जब तेज़ी से दौड़ता हुआ क्रीज़ की तरफ़ आता है, तो ये देखना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सुखद नहीं होता। लेकिन एक दर्शक और क्रिकेट प्रेमी को ये काफ़ी भाता है। हालांकि अब तेज़ गेंदबाज़ छोटे रन-अप के साथ गेंदबाज़ी करना पसंद करते हैं।
हम आपके सामने एक ऐसी फ़ेहरिस्त लेकर आए हैं, जिसमें कई ऐसे गेंदबाज़ हैं जिनका नाम सुनकर ही पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं।
एक नज़र 5 महान तेज़ गेंदबाज़ों पर जिनका रन-अप भी था लंबा
#1 माइकल होल्डिंग
क्रिकेट इतिहास के महान तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार माइकल होल्डिंग तेज़ गेंदबाज़ी के साथ साथ अपने लंबे रन-अप के लिए भी मशहूर थे। 1979 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एडिलेड में खेले जा रहे मुक़ाबले में उनका रन-अप इतना लंबा था कि मानो वह साइट स्क्रीन के पास से गेंदबाज़ी करने आ रहे हों।
होल्डिंग को 'व्हिस्परिंग डेथ' के नाम से भी जाना जाता था, वह इतनी तेज़ी से दौड़ते हुए आते थे कि बल्लेबाज़ को समझने का मौक़ा भा नहीं मिलता था। लंबे कद के होल्डिंग अपनी लंबाई का फ़ायदा उठाते हुए पिच से काफ़ी उछाल हासिल करते थे।
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट में वह उन ख़तरनाक गेंदबाज़ों की फ़ेहरिस्त में शामिल थे, जिनके नाम से डर लगता था। होल्डिंग उस टीम का हिस्सा रहे जिसमें एंडी रॉबर्ट, मैलकॉम मार्शल और जोएल गार्नर भी शामिल थे।