5 तेज़ गेंदबाज़ जो काफ़ी लंबे रन-अप से गेंदबाज़ी करते थे

michael-holding-1470289752-800
#3 सर वेसली विन्फ़ील्ड हॉल
wes-hall-1470289794-800

बारबोडस के लंबे तेज़ गेंदबाज़ वेस हॉल को याद किया जाता था उनके वंबे रन-अप के लिए। उनके बारे में एक रोचक बात ये भी थी कि वह पहले एक बल्लेबाज़ और विकेटकीपर हुआ किया करते थे, काफ़ी बाद में उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ी में करियर को चुना। 1959 में भारत के ख़िलाफ़ डेब्यू करते हुए हॉल ने शानदार प्रदर्शन किया था और 2 टेस्ट मैचों में 11 विकेट झटकते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आगमन का संदेश दे दिया था। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अगली ही सीरीज़ में हैट्रिक हासिल कर ली थी। हॉल, इसके बाद वेस्टइंडीज़ के प्रमुख गेंदबाज़ बन गए थे, और उनका लंबा रन-अप इतना मशहूर था कि संन्यास लेने के बाद जब उन्हें सिनेटर बनाया गया तो उन्होंने कहा था, "आपको लगता है कि मेरा रन-अप काफ़ी लंबा था, तो अब आपको मेरे भाषण सुनने चाहिए।''