5 तेज़ गेंदबाज़ जो काफ़ी लंबे रन-अप से गेंदबाज़ी करते थे

michael-holding-1470289752-800
#4 बॉब विलीस
bob-willis-1470289818-800

1970 के दशक में इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाज़ और तेज़ गेंदबाज़ी के सिरमौर माने जाने वाले बॉब विलीस को दुनिया आज भी लंबे रन-अप वाला तेज़ गेंदबाज़ के नाम से जाना जाता है। इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद विलीस के नाम 325 टेस्ट विकेट हैं। विलीस ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 899 विकेट झटके थे, इस तेज़ गेंदबाज़ ने 18 टेस्ट और 28 वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी भी की थी। 1976-77 में भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ में इस गेंदबाज़ ने कुल 32 विकेट झटके थे। 1977 की ऐशेज़ सीरीज़ के पहले मैच में बॉब विलीस ने 78 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे और उस सीरीज़ में उन्हें कुल 27 विकेट मिले थे। जिसके बाद विलीस को 1978 में विस्डेन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर से भी नवाज़ा गया था।

App download animated image Get the free App now