#2 जयदेव उनादकट
इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले जयदेव उनादकट ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था। इंडियन प्रीमियर लीग के उस सीजन में वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनादकट ने उस सीजन में 12 मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7.02 के इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट लिए थे और अपनी टीम को उस सीजन के फाइनल में पहुंचाया था।
#1 भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज तो हैं ही, इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2017 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी लाजवाब प्रदर्शन किया था और साथ ही उस सीजन की पर्पल कैप भी जीती थी। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2017 में 14 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7.05 के इकॉनमी रेट से कुल 26 विकेट लिए थे और अपनी टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचाया था। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने 117 मैचों में 133 विकेट अपने नाम किए हैं।