क्रिकेट में गेंदबाज़ों के ऐक्शन को लेकर विवाद होना कोई नई बात नहीं है। अक्सर कई गेंदबाज़ों को मैच के दौरान संदिग्ध ऐक्शन की वजह से चेतावनी दी गई, तो कभी नो बॉल का भी इशारा किया गया। ऑस्ट्रेलिया में मुथैया मुरलीधरण की ऐक्शन पर तो अंपायर डैरल हेयर ने लगातार नो बॉल देते हुए एक विवाद को ही जन्म दे दिया था। मुरलीधरण का नो बॉल प्रकरण आज भी सभी के ज़ेहन में ज़िंदा है। हालांकि अब नियम में थोड़ा बदलाव करते हुए गेंदबाज़ 15 डिग्री के कोण तक की छूट दे दी गई है। फिरकी गेंदबाज़ों को अपनी गेंदबाज़ी ऐक्शन को लेकर बहुत परेशानी होती रहती है। एक स्पिनर बल्लेबाज़ को परेशान करने के लिए कई तरीक़े की तरकीब करने की कोशिश करता है। अपने वक़्त के मशहूर ऑफ़ स्पिनर सक़लैन मुश्ताक़ ने तो एक नई गेंद ही इजाद कर दी थी, जिसका नाम 'दूसरा' पड़ा था। दूसरा किसी ऑफ़ स्पिनर की वह गेंद होती है जो दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए अंदर आने की बजाए बाहर निकल जाती है। इस गेंद को करने के लिए गेंदबाज़ों को अपनी कोहनी कुछ ज़्यादा ही मोड़नी पड़ती है जिससे संदिग्ध गेंदबाज़ी का आरोप लगने का ख़तरा बना रहता है। आपके सामने 5 गेंदबाज़ों की फ़ेहरिस्त है, जिनके ऐक्शन को संदिग्ध माना जाता है: #5 मार्लन सैमुअल्स