5 ऐसे गेंदबाज़ जो अपने संदिग्ध ऐक्शन के लिए हमेशा विवादों में रहे

#2 सईद अजमल
youtube-cover

सक़लैन मुश्ताक़ के ऐक्शन से काफ़ी मिलता जुलता ऐक्शन था पाकिस्तान के एक और दिग्गज ऑफ़ स्पिनर सईद अजमल का। अजमल की गेंदबाज़ी बल्लेबाज़ों के लिए बुरे सपने जैसी हुआ करती थी। अजमल का डेब्यू 31 साल की उम्र में हुआ था, लेकिन उससे उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ा और सिर्फ़ 20 टेस्ट मैचो में 100 टेस्ट विकेट लेते हुए पाकिस्तान के सबसे तेज़ गेंदबाज़ बन गए। 2009 में पहली बार अजमल पर संदिग्ध गेंदबाज़ी ऐक्शन के लिए बैन लगा था लेकिन फिर आईसीसी उनपर से बैन हटा दिया था। इसके बाद अजमल ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। 5 साल बाद 2014 में एक बार फिर सईद अजमल आईसीसी की नज़र में चढ़ गए, जिसके बाद टेस्ट में वह फ़ेल पाए गए और फिर अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं।

App download animated image Get the free App now