काइल मिल्स न्यूज़ीलैंड टीम की ताक़त थे, उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2001 में की थी। साल 2015 में उन्होंने वनडे से संन्यास ले लिया था। वो न्यूज़ीलैंड के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले वनडे खिलाड़ी बने। उन्होंने 170 वनडे मैच में 240 विकेट हासिल किए थे। 2007 और 2011 के दौरान मिल्स ने 61 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 24.87 की औसत से 97 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने प्रति ओवर के हिसाब से औसतन 5 रन दिए हैं वो भी 31 की स्ट्राइक रेट के साथ। उन्होंने एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा सबसे पहले साल 2007 में किया था जब डरबन में 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस शानदार गेंदबाज़ी के बावजूद न्यूज़ीलैंड को 2 विकेट से हार मिली थी।
Edited by Staff Editor