शाक़िब-अल-हसन को बांग्लादेश का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर कहा जाए तो शायद ग़लत नहीं होगा, इसके अलावा वो अपनी टीम के लिए अब तक के बेस्ट ऑलराउंडर साबित हुए हैं। शाक़िब के अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरूआती दिनों में उनको अपनी टीम के बाक़ी सदस्यों का काफ़ी कम साथ मिला। कई मौकों पर वो विश्व के टॉप ऑलराउंडर साबित हुए हैं। उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है। 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप के बीच उन्होंने 74 वनडे में 28.62 की औसत से 101 विकेट हासिल किए थे। यहां जिन 5 गेंदबाज़ों का हम ज़िक्र कर रहे हैं उनमें से शाक़िब सबसे क़िफ़ायती गेंदबाज़ साबित हुए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रति ओवर सिर्फ़ 4.40 रन लुटाए हैं। इन 4 सालों के दौरान शाक़िब के हरफ़नमौला प्रदर्शन ने सबका दिल जीता था। वो ऐसे बल्लेबाज़ के तौर पर भी जाने जाने लगे जो गेंदबाज़ी से भी कमाल दिखा सकते थे। बांग्लादेश का बेहतरीन खिलाड़ी होने की वजह से उन पर हमेशा अच्छे खेल का दबाव होता था। शाक़िब ने उस दौरान अपनी टीम की कप्तानी भी की थी।