हांलाकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2006 में कर ली थी, फिर भी 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम में उनको जगह नहीं मिली थी। विश्व कप के तुरंत बाद ही ब्रॉड को टीम में शामिल कर लिया गया था। टीम में उनको जेम्स एंडरसन का बख़ूबी साथ मिला था। 2007 और 2011 वर्ल्ड कप के बीच के दौर में उन्होंने 67 वनडे में 119 विकेट हासिल किए थे, इस दौरान उनका औसत 24.95 और स्ट्राइक रेट 29 था। हांलाकि उन्होंने रन थोड़े ज़्यादा लुटाए, लेकिन कई मौक़ों पर वो ज़रुरी विकेट निकालने में माहिर थे। इसके अलावा वो बल्ले से भी कमाल दिखाते थे। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में खेलते हुए उन्होंने 2 बार मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड जीता था। इसी सीरीज़ को इंग्लैंड ने 3-2 से जीता था और ब्रॉड को मैन ऑफ़ द सीरीज़ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। स्टुअर्ट ब्रॉड 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम का हिस्सा थे, इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफ़ी बुरा रहा था। इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज में ही बार हो गई थी। लेखक- प्रांजल मेच अनुवादक – शारिक़ुल होदा