#4 लसिथ मलिंगा - 98 विकेट
लसिथ मलिंगा मौजूदा दौर में सीमित ओवरों के खेल के महान गेंदबाज़ हैं, कृत्रिम रोशनी में उनके खेलने का अनुभव शानदार रहा है। 70 ऐसे मैचों में उन्होंने 27.36 की औसत से 98 विकेट हासिल किए हैं। हांलाकि मलिंगा की इकोनॉमी रेट 5.05 है, फिर भी ये याद रखना होगा कि मलिंगा ने ज़्यादातर मैच उस दौर में खेले हैं जब मैदान में फ़्लैट पिच और छोटी बाउंड्री हुआ करती थी। मलिंगा ने फ़्लड लाइट्स में खेले गए मैच की दूसरी पारी में 3 बार 5-5 विकेट हासिल किए हैं। साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हमबनटोटा में खेलते हुए उन्होंने कंगारू बल्लेबाज़ों पर क़हर बरपा दिया था। इस मैच में उन्होंने शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क और माइकल हसी जैसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों को आउट किया था। एशिया कप 2014 के एक मुक़ाबले में पाकिस्तान के लोअर ऑर्डर को धराशायी कर दिया था और श्रीलंका को 12 रन से जीत दिलाई थी।