#1 मुथैया मुरलीधरन - 156
जब किसी शानदार गेंदबाजों की लिस्ट तैयार की जाती है तो एक नाम हमेशा ज़ेहन में आता है। जैसे बल्लेबाज़ी के रिकॉर्ड में हमेशा सचिन का नाम लिया जाता है, वैसे ही श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन गेंदाबज़ों के लिस्ट में हमेशा ऊपरी पायदान पर रहते हैं। उनके नाम न सिर्फ़ टेस्ट और वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है, बल्कि फ़्लड लाइट्स में खेले गए मैच में उन्होंने सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ों को आउट किया है। उनके कुल 534 विकेट में 156 विकेट ऐसे वनडे मैचों से आए हैं जो कृत्रिम रोशनी में खेले गए हैं। ऐसे मैचों में उन्होंने 19.32 की औसत से गेंदबाज़ी की है और 3.76 का इकोनॉमी रेट हासिल किया है। उन्होंने 4 ऐसे मैचों में 5-5 विकेट हासिल किए हैं। साल 2000 में शारजाह में खेले गए कोका कोला चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने अपनी सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी, उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 30 रन देकर 7 विकेट लिए थे और भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को धराशायी कर दिया था। लेखक – राम कुमार अनुवादक- शारिक़ुल होदा