क्रिकेट जगत में अक्सर बल्लेबाजों को ही उनकी धमाकेदार पारियों के लिए याद किया जाता है। क्रिकेट इतिहास में कई बार गेंदबाज को बल्लेबाजों से भयभीत होते हुए देखा गया है। लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी ना केवल बल्लेबाज को परेशान किया है बल्कि विकेट अपने नाम कर अपनी गेंदबाजी का लोहा भी मनवाया है। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही गेंदबाजों के बेहतरीन स्पेल पर : #1 इरफान पठान : 2006 में पाकिस्तान दौरे पर गई भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में उस समय पाकिस्तानी बल्लेबाजी को बिखेर कर रख दिया जब इरफान पठान ने पारी के पहले ही ओवर में लगातार चौथी , पांचवी और छठी गेंद पर विकेट निकाल कर हैट्रिक का नया रिकॉर्ड कायम किया। मैच की पहली पारी में पठान ने महज़ 61 रन देकर 5 विकेट अपने नाम दर्ज़ किये। हालांकि दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 599 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसकी मदद से पाकिस्तान ये मैच 341 रन से जीतने में कामयाब रहा। #2 शेन बॉण्ड : आईसीसी विश्व कप 2003 में सुपर आठ मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया एक समय 26.3 ओवर में महज़ 84 रन बनाकर 7 विकेट खो चुकी थी। मज़ेदार बात ये है कि इन 7 विकेट में से 6 विकेट शेन बॉण्ड ने चटकाए थे। उन्होंने केवल 23 रन देकर 6 विकेट अपने नाम दर्ज किए। हालांकि 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड 112 रन ही ढेर हो गई और मैच हार गई। #3 डेल स्टेन : दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई पाकिस्तान टीम का पहला टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया। इस मैच में डेल स्टेन ने 8.1 ओवर में महज़ 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए। नतीज़तन पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 49 रन पर ही ऑल आउट हो गई। #4 कर्टली एम्ब्रोस : 1992-93 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट श्रंखला के पांचवे मैच में सर कर्टली एम्ब्रोस ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। कर्टली एम्ब्रोस ने 18 ओवर में महज़ 25 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये। नतीजतन ऑस्ट्रेलिया महज़ 119 रन पर ही ढेर हो गयी। #5 वहाब रियाज : 2015 विश्व कप का क्वार्टर फाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। पाकिस्तान निर्धारित 50 ओवर में केवल 213 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए वहाब रियाज ने परिस्थितियों को बेहद कठिन कर दिया था। उनकी पहली ही गेंद पर शेन वॉटसन जमीन पर गिर गए। उन्होंने 9 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हालांकि ये मैच ऑस्ट्रेलिया में 33.5 ओवर में ही जीत लिया।
Subscribe Sportskeeda Hindi YouTube here: https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial