विराट कोहली आज दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के मैच विनर हैं | मैच दर मैच कोहली की प्रतिभा में निखार आता जा रहा है, मुश्किल परिस्थितियों में भी वो टीम को मैच जिताकर लाते हैं, यही कारण है कि उन्हें भारत का सबसे बड़ा मैच विनर कहा जाने लगा है | कोहली क्रिकेटर तो अच्छे हैं, लेकिन क्रिकेट से संन्यास के बाद की पारी के लिए उन्होंने अभी से प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है | कोहली ने कई बिजनेस वेंच्योर में निवेश किया है | आइए आपको बताते हैं विराट कोहली के 5 ऐसे कारोबार के बारे में :
5. स्पोर्ट्स कॉन्वो- स्पोर्ट्स कॉन्वो एक लंदन बेस्ड टेक स्टार्ट अप है, जो कि कोहली का दूसरा बिजनेस वेंच्योर है | ये एक ऐसी जगह है जहां विभिन्न खेलों को चाहने वाले इकट्ठा होकर अपने पसंदीदा खेल और पसंदीदा प्लेयर के बारे में बात कर सकते हैं | इसको रियल मैड्रिड सुपरस्टार वेल्शमैन गैरेथ बेले का भी सपोर्ट प्राप्त है | इस बात का ऐलान कोहली ने ट्विटर पर किया " मेरे पास एक मजेदार कॉन्वो है' नमस्ते, मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं स्पोर्ट्स कॉन्वो के साथ जुड़ा' मैं इसको लेकर काफी उत्सुक हूं गैरेथ बेल भी कोहली के बहुत बड़े मुरीद हैं, और वो इस वेंच्योर को लेकर काफी उत्साहित हैं |
1 / 5
NEXT