विराट कोहली आज दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के मैच विनर हैं | मैच दर मैच कोहली की प्रतिभा में निखार आता जा रहा है, मुश्किल परिस्थितियों में भी वो टीम को मैच जिताकर लाते हैं, यही कारण है कि उन्हें भारत का सबसे बड़ा मैच विनर कहा जाने लगा है | कोहली क्रिकेटर तो अच्छे हैं, लेकिन क्रिकेट से संन्यास के बाद की पारी के लिए उन्होंने अभी से प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है | कोहली ने कई बिजनेस वेंच्योर में निवेश किया है | आइए आपको बताते हैं विराट कोहली के 5 ऐसे कारोबार के बारे में :
5. स्पोर्ट्स कॉन्वो-
स्पोर्ट्स कॉन्वो एक लंदन बेस्ड टेक स्टार्ट अप है, जो कि कोहली का दूसरा बिजनेस वेंच्योर है | ये एक ऐसी जगह है जहां विभिन्न खेलों को चाहने वाले इकट्ठा होकर अपने पसंदीदा खेल और पसंदीदा प्लेयर के बारे में बात कर सकते हैं | इसको रियल मैड्रिड सुपरस्टार वेल्शमैन गैरेथ बेले का भी सपोर्ट प्राप्त है | इस बात का ऐलान कोहली ने ट्विटर पर किया " मेरे पास एक मजेदार कॉन्वो है' नमस्ते, मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं स्पोर्ट्स कॉन्वो के साथ जुड़ा' मैं इसको लेकर काफी उत्सुक हूं गैरेथ बेल भी कोहली के बहुत बड़े मुरीद हैं, और वो इस वेंच्योर को लेकर काफी उत्साहित हैं | 4. रॉग्न- अंजना रेड्डी द्वारा स्थापित राग्न एक यूथ फैशन प्लेटफॉर्म है| इसे अपने अनोखे एडवरटिजमेंट और मार्केटिंग रणनीति के लिए जाना जाता है | जिसकी वजह से आजकल के युवा इसे काफी पसंद कर रहे हैं | कोहली अपने लुक और स्टाइल की वजह से भी काफी जाने जाते हैं | वो 'राग्न' से भी जुड़े हुए हैं | राग्न को ग्राफिक टी शर्ट, बैंड कॉलर शर्ट्स , हल्के जैक्ट्स और जींस के लिए जाना जाता है | कोहली ने रॉग्न के बारे कहा है कि ये उनके दिल के करीब है, एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे ये पता है कि अपने अंदर की लड़ाई को जीतना कितना अहम होता है| राग्न ने इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ अच्छे फोटोज की मदद से अपने ब्रांड तैयार किए हैं | 3. चिजल जिम-
अपने लुक और स्टाइल के अलावा विराट कोहली अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं, यही वजह है कि उन्हें भारत का बेस्ट एथलीट माना जाता है | इसी को ध्यान में रखते हुए कोहली ने जिम और फिटनेस सेंटर का एक चेन "चिजल' लॉन्च किया | कोहली ने फ्रेंचाइज इंडिया की मदद से इसको शुरु किया | हाल ही में जिम ने तकनीक आधारित एक नई वर्कआउट रुटीन शुरु की है | इसे उन युवाओं को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है, जो इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं | इस जिम के नेटवर्क को पूरे देश में फैलाने की योजना पर काम किया जा रहा है| बेंगलूरु स्थित इस कंपनी की योजना 2018 तक पूरे देश में 100 सेंटर स्थापित करने की है | इसके साथ ही इसमें 'गेमफील्ड' फिटनेस रुटीन शुरु करने पर काम किया जा रहा है | 2. यूएई रॉयल्स- 2015 में विराट कोहली ने ITPL में यूएई रॉयल्स टीम में निवेश किया और इसके को ऑनर बने | नीलेश भटनागर और सचिन गडोया के साथ वो संयुक्त रुप से रॉयल्स टीम के मालिक हैं | 17 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर भी इस टीम का हिस्सा रहे हैं | कोहली ने खुद कहा है कि "मैं फेडरर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, उनके टीम के साथ जुड़ने से बहुत खुश हूं | 'रॉयल्स' में टेनिस के कई सारे बेस्ट प्लेयर हैं और मैं IPTL में इसके भविष्य को लेकर आश्वस्त हूं | वहीं भारतीय टीम के डायरेक्टर रहे रवि शास्त्री को रॉयल्स टीम का मेंटर कम एडवाइजर नियुक्त किया गया था |
- एफसी गोवा-
विराट कोहली महज 25 साल की उम्र में ही आईएसएल टीम एफसी गोवा के सह मालिक बने | इससे जुड़ों सूत्रों के मुताबिक कोहली का इसमें साल में एक करोड़ से कम का निवेश हैं और वो इसके कम से कम 25 फीसदी हिस्से के मालिक हैं | कोहली का कहना है कि " कुछ लोग सोंचते हैं कि अभी ये काम करने के लिए मैं बहुत यंग हूं या ये कदम मैंने बहुत जल्दी में उठा लिया, लेकिन कुछ भी करने के लिए कोई समय नहीं होता | अगर आपको किसी भी चीज पर भरोसा है तो आपको उसमें अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए | मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं इंडिया में फुटबाल का विकास चाहता हूं | फुटबॉल के प्रति अपने इसी जुनून को देखते हुए मैंने एफसी गोवा के साथ आने का फैसला किया | ये एक कारोबार से जुड़ी चीज भी है जिसके बारे में मैं आगे तक सोंच रहा हूं | क्रिकेट मेरे लिए अंतिम विकल्प नहीं रहने वाला है, संन्यास लेने के बाद मैं अपने लिए सारे विकल्प खुला रखना चाहता हूं | इसको लेकर मैं काफी उत्साहित भी हूं |