अंजना रेड्डी द्वारा स्थापित राग्न एक यूथ फैशन प्लेटफॉर्म है| इसे अपने अनोखे एडवरटिजमेंट और मार्केटिंग रणनीति के लिए जाना जाता है | जिसकी वजह से आजकल के युवा इसे काफी पसंद कर रहे हैं | कोहली अपने लुक और स्टाइल की वजह से भी काफी जाने जाते हैं | वो 'राग्न' से भी जुड़े हुए हैं | राग्न को ग्राफिक टी शर्ट, बैंड कॉलर शर्ट्स , हल्के जैक्ट्स और जींस के लिए जाना जाता है | कोहली ने रॉग्न के बारे कहा है कि ये उनके दिल के करीब है, एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे ये पता है कि अपने अंदर की लड़ाई को जीतना कितना अहम होता है| राग्न ने इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ अच्छे फोटोज की मदद से अपने ब्रांड तैयार किए हैं |
Edited by Staff Editor