अपने लुक और स्टाइल के अलावा विराट कोहली अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं, यही वजह है कि उन्हें भारत का बेस्ट एथलीट माना जाता है | इसी को ध्यान में रखते हुए कोहली ने जिम और फिटनेस सेंटर का एक चेन "चिजल' लॉन्च किया | कोहली ने फ्रेंचाइज इंडिया की मदद से इसको शुरु किया | हाल ही में जिम ने तकनीक आधारित एक नई वर्कआउट रुटीन शुरु की है | इसे उन युवाओं को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है, जो इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं | इस जिम के नेटवर्क को पूरे देश में फैलाने की योजना पर काम किया जा रहा है| बेंगलूरु स्थित इस कंपनी की योजना 2018 तक पूरे देश में 100 सेंटर स्थापित करने की है | इसके साथ ही इसमें 'गेमफील्ड' फिटनेस रुटीन शुरु करने पर काम किया जा रहा है |
Edited by Staff Editor