- एफसी गोवा-
विराट कोहली महज 25 साल की उम्र में ही आईएसएल टीम एफसी गोवा के सह मालिक बने | इससे जुड़ों सूत्रों के मुताबिक कोहली का इसमें साल में एक करोड़ से कम का निवेश हैं और वो इसके कम से कम 25 फीसदी हिस्से के मालिक हैं | कोहली का कहना है कि " कुछ लोग सोंचते हैं कि अभी ये काम करने के लिए मैं बहुत यंग हूं या ये कदम मैंने बहुत जल्दी में उठा लिया, लेकिन कुछ भी करने के लिए कोई समय नहीं होता | अगर आपको किसी भी चीज पर भरोसा है तो आपको उसमें अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए | मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं इंडिया में फुटबाल का विकास चाहता हूं | फुटबॉल के प्रति अपने इसी जुनून को देखते हुए मैंने एफसी गोवा के साथ आने का फैसला किया | ये एक कारोबार से जुड़ी चीज भी है जिसके बारे में मैं आगे तक सोंच रहा हूं | क्रिकेट मेरे लिए अंतिम विकल्प नहीं रहने वाला है, संन्यास लेने के बाद मैं अपने लिए सारे विकल्प खुला रखना चाहता हूं | इसको लेकर मैं काफी उत्साहित भी हूं |