आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं?

सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान
सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान

#4 इशांत शर्मा ($9,25,000)

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को 2008 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने $9,25,000 की रकम में खरीदा था। उस सीजन इशांत ने 13 मैचों में महज 8 विकेट लिए थे। इसके बाद साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 15 विकेट चटकाए।

वहीं 2018 के सीजन में अनसोल्ड रहने के बाद 2019 के आईपीएल में इंशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा। पिछले सीजन उन्होंने 21.23 की स्ट्राइक रेट से कुल 13 विकेट चटकाए। फिलहाल वर्तमान में इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हैं और उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इशांत शर्मा ने अपना आखिरी वनडे मैच 2016 और आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 2013 में खेला था।

Quick Links