आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं?

सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान
सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान

#3 सनथ जयसूर्या ($9,75,000)

सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या

पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से की थी। वह 2008 के आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या को एक साथ ओपनिंग करते देखना हर किसी के लिए सपने के सच होने जैसा था।

जयसूर्या ने पहले सीजन में 14 मैचों में कुल 518 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। हालांकि जयसूर्या चोट के कारण अपने आईपीएल करियर को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। इसके बाद वह 2010 से 2015 तक मातारा से सांसद रहे। इसके साथ ही वह 2013 में श्रीलंकाई क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन बने। फरवरी 2019 में उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच में सहयोग ना करने के कारण आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट की ओर से दो साल के लिए बैन कर दिया गया।

Quick Links