ICC World Cup 2019: ये पांच खिलाड़ी पेश कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी के लिए मजबूत दावेदारी

#2 टिम पेन

बॉल टैपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से कप्तान स्टीव स्मिथ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया और उनकी जगह टिम पेन को टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूप में अगले साल विश्व कप तक कप्तान बना दिया गया। 2009 में अपनी शुरुआत करने के बाद से ही टिम पेन चोट और प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर रहे। एडम गिलक्रिस्ट की संन्यास लेने के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक बेहतर विकेटकीपर की तलाश में था लेकिन वह दूसरा एडम गिलक्रिस्ट खोज पाने में असफल रहा। फिलहाल टिम पेन ही टीम के लिए विकेटकीपर बने हुए हैं। टिम पेन को घरेलू स्तर पर कप्तानी करने का अनुभव प्राप्त है लेकिन उनकी बल्लेबाजी फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि विश्व कप में टीम की कमान संभालने के लिए जरूरी है कि टिम पेन अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाएं और टीम का बेहतर नेतृत्व करें ताकि टीम छठे खिताब की ओर अग्रसर हो सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम के विश्व कप के लिए कप्तान के तौर पर टिम की संभावना 40 से 60 फीसदी देखी जाती है।

App download animated image Get the free App now