टीम-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स मैच-17, जीते-3, हारे-14, टाई-0, जीत प्रतिश-17.64% इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज केविन पीटरसन आईपीएल के सबसे असफल कप्तान साबित हुए। 2009 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने उन्हें 1.5 मिलियन की भारी भरकम रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन केविन पीटरसन आरसीबी की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे। पीटरसन ने जिन 6 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की उसमें से टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि 2 ही मैचों में टीम को जीत मिली। इससे बुरा रिकॉर्ड कप्तान के तौर पर उनका दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ रहा। 2014 के सीजन में दिल्ली की टीम ने उन्हें अपना कप्तान बनाया। लेकिन टीम को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लेखक-कुशाग्र अग्रवाल अनुवादक-सावन गुप्ता