1987/88 में वेस्टइंडीज की टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आई | दिल्ली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम मात्र 75 रनों पर ऑलआउट हो गई | लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 127 रनों पर समेट कर भारत को मैच में वापस ला दिया | दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया, और दिलीप वेंगसरकर के शानदार शतक की मदद से 327 रन बनाए | इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 276 रनों का टार्गेट मिला | लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 114 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए| भारतीय स्पिनर अरशद अयूब ने ग्राडन ग्रीनिज, डेसमंड हेंस और विंस्टन डेविस के विकेट निकालकर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी | लेकिन यहीं से बाजी पलट गई और महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने 111 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेलकर वेस्टइंडीज को 5 विकेट से जीत दिला दी |