भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में 5 बेहतरीन चेज

ind-nz-1474879157-800
1. 387 for 4 – भारत vs इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
Ad
viru-1474879673-800

शायद ये भारत के सबसे बेहतरीन रन चेज में से एक था | साल था 2008 और इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर थी | पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 316 रन बनाए | एंड्र्यू स्ट्रॉस ने 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली | जवाब में भारतीय टीम 241 रनों पर ही सिमट गई , इंग्लैंड को 75 रनों की लीड मिली | दूसरी पारी में भी एंड्र्यू स्ट्रॉस ने शतक लगाया| इस तरह से भारत को 387 रनों का टार्गेट मिला | लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के आखिरी सेशन में सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आतिशी पारी खेल भारतीय टी्म के इरादे जाहिर कर दिए | सहवाग ने 68 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल भारत के लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया | मैच के आखिरी दिन विश्व के दो बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण आउट होकर पवेलियन में थे और भारत का स्कोर था 224 पर 4 | भारत मुश्किल में था, लेकिन यहीं से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने मोर्चा संभाला और 169 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी | मास्टर ब्लास्टर ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं युवराज सिंह ने 85 रन बनाए |

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications