इनके गेंदबाजी एक्शन को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। हर क्रिकेट प्रशंसक एक बार पॉल एडम्स के एक्शन की नकल करने की कोशिश जरुर करता है। बहरहाल, पॉल ने 1995-96 में अपने एक्शन से सभी को चकित कर दिया। एडम्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले वर्ष का भरपूर आनंद उठाया क्योंकि उनका एक्शन बल्लेबाज आसानी से समझ नहीं पाटा था। हालांकि चाइनामैन गेंदबाज का जलवा थोड़े ही समय में कम होता दिखा क्योंकि एडम्स चोटों से परेशान रहने लगे। इसके बाद निकी बॉय की वजह से भी प्रोटीज टीम में चाइनामैन गेंदबाज को मौका नहीं मिला। पॉल एडम्स ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में खेला। उन्होंने 45 टेस्ट में 134 जबकि 24 वन-डे में 29 विकेट लिए। बहुत लोगों को भरोसा नहीं था कि शीर्ष स्तर के क्रिकेट में दोबारा कभी एडम्स जैसा एक्शन देखने को मिलेगा। मगर आईपीएल में गुजरात लायंस के युवा चाइनामैन शिविल कौशिक ने इसे गलत साबित कर दिया। कौशिक और एडम्स का एक्शन बहुत समान नजर आता है।