Ad
क्रिकेट गेंद से शानदार टर्न हासिल करने वाले चक फ्लीटवुड-स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1935-38 के बीच 10 टेस्ट में 42 विकेट लिए। फ्लीटवुड-स्मिथ का एक्शन कपटी था और स्कूल में अपना दायां हाथ चोटिल करने के बाद उन्होंने दूसरे हाथ से अपना अनोखा गेंदबाजी एक्शन शुरू किया। बाएं हाथ के स्पिनर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 597 विकेट लिए और कई लोग मानते हैं कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में ज्यादा मौके मिल सकते थे, लेकिन बिल ओ रीली और क्लेरी ग्रिमेट की प्रतिस्पर्धा के चलते उन्हें मौके नहीं मिले। हालांकि फ्लीटवुड-स्मिथ ने 1937 की एशेज सीरीज में बड़ी भूमिका अदा की थी। उन्होंने डॉन ब्रैडमैन की टीम को सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से जीत दिलाई थी।
Edited by Staff Editor