5 बल्लेबाज़ जो विराट कोहली के बाद 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक बना सकते हैं

root

श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के 5वें दिन अपना 18वां टेस्ट शतक बनाते ही विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शकत लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली को इस प्रतिष्ठित सूची में नाम दर्ज कराने में 61 टेस्ट और 202 एकदिवसीय मैच लगे। कोहली इस सूची में स्थान बनाने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (100), रिंकी पॉन्टिंग (71), कुमार संगकारा (63), जैक्स कैलिस (62), हाशिम अमला (54), महेला जयवर्धने (54) और ब्रायन लारा (53) हैं। सचिन तेंदुलकर (100) के सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं और वर्तमान में कोई उनके रिकॉर्ड को चुनौती दे रहा है तो वह विराट कोहली ही हैं। आईये 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं जो 50 अंतरराष्ट्रीय शतक तक पहुंच सकते हैं। #5 जो रुट (इंग्लैंड)- 23 अंतर्राष्ट्रीय शतक जो रुट अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन की वजह से वर्तमान समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं और विश्वकप में शतक जमाने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं। जहां टेस्ट और एकदिवसीय दोनों प्रारूपों में उनका औसत 50 से ऊपर वहीं उन्होंने कुल 23 अंतर्राष्ट्रीय शतक जमाये हैं। जिसमें 60 टेस्ट मैचों में 13 शतक और 97 एकदिवसीय मैचों में 10 शतक शामिल है। 26 वर्षीय इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रुट का कनवर्ज़न रेट शानदार है और अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी भी है। साल 2017 में रुट ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक 1855 रन बनाए हैं। रुट अगर फिट रहते और उम्मीद के अनुरुप कम से कम 60 और टेस्ट मैच और 100 एकदिवसीय मैच खेल लेते हैं तो आसानी से इस उपलब्धि तक पहुंच सकते हैं। सचिन का रिकॉर्ड भले ही उनके लिए काफी दूर हो लेकिन रुट का यही फॉर्म जारी रहा तो संन्यास लेने तक वो शतक बनाने के मामले में विश्व के शीर्ष-3 बल्लेबाजों में जगह बना सकते हैं। #4 केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड)- 26 अंतर्राष्ट्रीय शतक kane 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से ही विलियमसन न्यूज़ीलैंड टीम के प्रमुख बल्लेबाज बने हुए हैं। वर्तमान समय में उनकी गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ कलात्मक बल्लेबाजों में की जाती है और वो क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में कीवी टीम के कप्तान भी हैं। 2010 में ही अपना पहला शतक बनाने वाले विलियमसन ने अभी तक 61 टेस्ट मैच में 17 शतक और 117 एकदिवसीय मैच में 9 शतकीय पारियां खेली है। उनके कुल 26 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं और वो अपने युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में जगह बना चुके हैं। उनकी काबिलियत का पता इससे भी चलता है कि उनके 26 शतक में से 14 शतक विदेशी सरजमीं पर बने हैं। न्यूज़ीलैंड के कप्तान की उम्र अभी 27 साल ही है और वो ऐसे ही खेलते रहे तो जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतकों तक पहुंच जाएंगे। #3 रॉस टेलर (न्यूज़ीलैंड)- 33 अंतर्राष्ट्रीय शतक talor रॉस टेलर इस सूची में जगह बनाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज हैं। न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर के खेलने का तरीका रुट और विलियमसन से बिल्कुल अलग है। टेलर के अभी तक 33 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं, जिसमें 81 टेस्ट में 16 शतक और 197 एकदिवसीय मैचों में 17 शतक आये हैं। किसी भी मध्यक्रम बल्लेबाज के लिए यह आंकड़ा काफी जबरदस्त है। टेलर की उम्र भले ही 33 साल हो गयी हो लेकिन अभी भी वो न्यूज़ीलैंड के मध्यक्रम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज है और कई मौकों पर टीम को मुश्किल स्थित से बाहर निकाला है। न्यूज़ीलैंड की टीम भले ही अन्य टीमों के मुकाबले कम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलती हो फिर भी टेलर के पास 50 शतकों तक पहुंचने का मौका ज़रूर है। #2 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 34 अंतर्राष्ट्रीय शतक warner न्यू साउथ वेल्स का यह आक्रमक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ समय मे शानदार खेल दिखा रहा है। डेविड वॉर्नर हमेशा तेज शतक बनाने के लिए जाने जाते हैं और वो कभी भी खेल के प्रारूप देख अपने बल्लेबाजी करने का तरीका नहीं बदलते। ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान के 66 टेस्ट मैच में 20 शतक और 101 एकदिवसीय मैच में 14 शतक हैं, जिसे मिलाकर उनके अंतर्राष्ट्रीय शतकों की संख्या 34 पहुंच चुकी है। अर्द्धशतकीय पारी को शतक में बदलने का उनका कनवर्ज़न रेट 45% है, जो काफी बेहतरीन है। वॉर्नर की उम्र अभी 31 साल ही है और उनकी फिटनेस भी लाजवाब है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कि वो अभी 5 साल आसानी से क्रिकेट खेल सकते हैं। इस साल भी वॉर्नर काफी शानदार फॉर्म में रहे हैं और अभी तक 1313 रन बना चुके हैं। अब एशेज सीरीज भी शुरू हो चुकी है, ऐसे में जल्द ही वॉर्नर के बल्ले से कुछ और शतक देखने को मिल सकते हैं। इस तरह वॉर्नर 50 शतकों तक पहुंचने के प्रबल दावेदार दिखते हैं। #1 एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)- 46 अंतर्राष्ट्रीय शतक ab एबी डीविलियर्स वर्तमान समय मे विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। अगर वो चोटिल नहीं होते तो शायद काफी पहले इस कीर्तिमान तक पहुंच सकते थे। उनका टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में ही औसत 50 से ऊपर का है और उनके अंतर्राष्ट्रीय शतकों की संख्या 46 है। जिसमें 225 एकदिवसीय मैचों में 25 शतक और 106 टेस्ट मैच में 21 शतक बने हैं। डीविलियर्स की उम्र अभी 33 साल है और एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंदों) और सबसे तेज शतक (31 गेंदों) बनाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है। भारतीय क्रिकेट टीम जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है और डीविलियर्स से उम्मीद होगी कि वह इसी दौरे पर 50 शतकों तक पहुंच जाएं। उम्मीद लगाए जा रही है कि डीविलियर्स 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाला विश्व भी खेलेंगे। ऐसे में अगर डीविलियर्स अपने इसी अंदाज़ में खेलते रहे तो उनके शतकों की संख्या 50 से भी काफी ऊपर चली जायेगी।

Edited by Staff Editor