5 बल्लेबाज़ जो विराट कोहली के बाद 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक बना सकते हैं

root
#3 रॉस टेलर (न्यूज़ीलैंड)- 33 अंतर्राष्ट्रीय शतक
talor

रॉस टेलर इस सूची में जगह बनाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज हैं। न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर के खेलने का तरीका रुट और विलियमसन से बिल्कुल अलग है। टेलर के अभी तक 33 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं, जिसमें 81 टेस्ट में 16 शतक और 197 एकदिवसीय मैचों में 17 शतक आये हैं। किसी भी मध्यक्रम बल्लेबाज के लिए यह आंकड़ा काफी जबरदस्त है। टेलर की उम्र भले ही 33 साल हो गयी हो लेकिन अभी भी वो न्यूज़ीलैंड के मध्यक्रम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज है और कई मौकों पर टीम को मुश्किल स्थित से बाहर निकाला है। न्यूज़ीलैंड की टीम भले ही अन्य टीमों के मुकाबले कम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलती हो फिर भी टेलर के पास 50 शतकों तक पहुंचने का मौका ज़रूर है।