5 बल्लेबाज़ जो विराट कोहली के बाद 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक बना सकते हैं

root
#2 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 34 अंतर्राष्ट्रीय शतक
warner

न्यू साउथ वेल्स का यह आक्रमक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ समय मे शानदार खेल दिखा रहा है। डेविड वॉर्नर हमेशा तेज शतक बनाने के लिए जाने जाते हैं और वो कभी भी खेल के प्रारूप देख अपने बल्लेबाजी करने का तरीका नहीं बदलते। ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान के 66 टेस्ट मैच में 20 शतक और 101 एकदिवसीय मैच में 14 शतक हैं, जिसे मिलाकर उनके अंतर्राष्ट्रीय शतकों की संख्या 34 पहुंच चुकी है। अर्द्धशतकीय पारी को शतक में बदलने का उनका कनवर्ज़न रेट 45% है, जो काफी बेहतरीन है। वॉर्नर की उम्र अभी 31 साल ही है और उनकी फिटनेस भी लाजवाब है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कि वो अभी 5 साल आसानी से क्रिकेट खेल सकते हैं। इस साल भी वॉर्नर काफी शानदार फॉर्म में रहे हैं और अभी तक 1313 रन बना चुके हैं। अब एशेज सीरीज भी शुरू हो चुकी है, ऐसे में जल्द ही वॉर्नर के बल्ले से कुछ और शतक देखने को मिल सकते हैं। इस तरह वॉर्नर 50 शतकों तक पहुंचने के प्रबल दावेदार दिखते हैं।

App download animated image Get the free App now