वेस्ट इंडीज अंपायर स्टीव बकनर निसंदेह सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल अंपायर हैं और बतौर इंटरनेशनल अंपायर बकनर कई बार बड़े विवादों में घिरे रहे। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से साथ हुई बनकर की बहस ने, उनके बहुत से संदिग्ध फैसलों को सवालों के घेरे में ला दिया था। जो सिलसिला 1992 में शुरू हुआ, वो 2008 में खत्म हुआ, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पर्थ टेस्ट से उन्हें निलंबित कर दिया गया, उनके निलंबन की वजह उनका सिडनी टेस्ट में दिए कई संदिग्ध फैसले बने। सिडनी टेस्ट के पहले दिन, बकनर ने इशांत शर्मा की गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लगने के बावजूद एंड्रयू साइमंड्स को नॉट आउट करार दिया। बकनर के संदिग्ध फैसलों कि ये तो सिर्फ शुरुआत थी। साइमंड्स को फिर दो मौकों पर बनकर ने नॉट ऑउट दिया, जिसके बाद साइमंड्स ने शतक लगाकर मेजबान को खतरे से बाहर निकाला। लेकिन उसके बाद भी बकनर ने कई विवादित फैसले दिए जिसके बाद उन्हें अगले टेस्ट से बाहर कर दिया। लेखक: आर्या शेखर चक्रवर्ती, अनुवादक: अनुराधा तंवर