यह एक ऐसा विवाद था जिसने भारत सहित पूरे क्रिकेट दुनिया को हिला दिया। 1999-2000 में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के बाद यह सब शुरू हुआ। इस दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों क्रोनिए, गिब्स, बोए और स्ट्राइडम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। सीबीआई की रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित 4 खिलाड़ियों को दोषी पाया गया। अजहरुद्दीन को मैच फिक्सिंग का, जबकि जडेजा, मनोज प्रभाकर और अजय शर्मा को सट्टेबाजों के साथ संबंध रखने का दोषी पाया गया। हालांकि कुछ वर्षों बाद अदालत ने अजहरुद्दीन और जडेजा पर प्रतिबंध हटा दिया था। भारतीय क्रिकेट के लिए यह सबसे शर्मनाक घटना थी। मूल लेखक - दीबाग मोहन अनुवादक - सागर
Edited by Staff Editor