ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हाल ही में कई गलत कारणों के लिए खबर में रहे हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का करियर कई विवादों के कारण ढ़क गया है। एक बार नहीं बल्कि वार्नर अक्सर अति भावनात्मक होने के कारण कई बार मुसीबत में पड़ चुके हैं।
डेविड वॉर्नर टी-20 क्रिकेट में कुछ ताबड़तोड़ पारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में सामने आये। उनकी बल्लेबाजी कौशल देखकर पता चला कि वह एक विशेष खब्बू बल्लेबाज थे। आखिरकार, उन्हें तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल गया।
क्रिकेट फील्ड में इस खिलाड़ी की क्षमता और पॉवर पर कोई शक नहीं किया जा सकता है। लेकिन उनके ऑफ-फील्ड विवादों ने अक्सर उनके करियर पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं। आईये नजर डालते हैं वॉर्नर से जुड़े पांच विवादों पर।
#5 जो रूट को मुक्का मारना
1 / 5
NEXT
Published 30 Mar 2018, 10:15 IST