
ऑस्ट्रेलिया इस चार्ट में सबसे ऊपर है, यही नहीं कंगारुओं का उच्च स्कोर इन तीन वर्षों के दरम्यान 624/8 रहा है। दिलचस्प बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार 500 का आंकड़ा वेलिंगटन, क्राइस्टचर्च और लॉर्ड्स में छुआ है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इन 3 वर्षों में 8 बार 500 का आंकड़ा छुआ है। ऑस्ट्रेलिया का इस दरम्यान हार-जीत का औसत 1.416 का रहा है। वहीं 63 पारियों में बल्लेबाज़ी का औसत 38.37 का रहा है। दुर्भाग्यवश इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सबसे न्यूनतम स्कोर 60 भी बनाया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरी हर बार उपमहाद्वीप में खुलती रही है। बड़े मैचों में टीम बुरी तरह बिखरी है। लेकिन आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन और बेहतर होगा यही उम्मीद है। लेखक-कृष्ण श्रीपदा, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी