रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी, एक शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन जो मील का पत्थर है, मेहमान टीम के साथ हो रहे टक्कर के मुक़ाबले में एक रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक, पांच से ज्यादा विकटों के साथ दुनिया की बेहतरीन बल्लेबाज़ी क्रम को धवस्त करना और एक तेज़ एक दिवसीय शतक शीर्ष पर है। ये पिछले हफ़्ते के पांच शानदार प्रदर्शन है जिसने उन्हें टॉप 5 क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल किया। ऐसा नहीं कि ये बस ऐसे ही हो गया कि भारतीय घरेलु क्रिकेट जैसे रणजी या दो बॉक्सिग डे में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक दिवसीय क्रिकेट या टेस्ट क्रिकेट में पहुंच गया है। हमेशा की तरह कुछ खिलाड़ियों ने लगातार अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है और जिसकी वजह से 2016 के अंत तक क्रिकेट की दुनिया में उन्होनें अपना अलग मुक़ाम हासिल किया है। #1 समित गोहेल गुजरात के समित गोहेल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ऐसे स्थिति में आ गई कि अगर मैच ड्रॉ भी होता तो उनकी टीम सेमी फाइनल में पहुंच जाती। दूसरी पारी में ओडिशा के ख़िलाफ़ समित गोहल ने बेहतरीन नाबाद 359 रन बनाया जो प्रथम श्रेणी में किसी भी ओपनर की बेहतरीन प्रदर्शन है। समित का ये प्रदर्शन महान डॉन ब्रैडमैन (452) के बाद दुनिया का दूसरा सबसे शानदार प्रदर्शन है। इस खेल ने और भी कई कीर्तिमान स्थापित किए। प्रथम श्रेणी खेल के लिहाज़ से ये खेल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्रदर्शन था यहीं नहीं इतने रन बनाने के लिए इतने गेंदों का सामना करने के लिहाज़ से भी दुनिया का छठा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। समित के खेल की वज़ह से रणजी के इतिहास में गुजरात ने दूसरी पारी में चौथा सबसे बड़ा स्कोर (641) खड़ा किया जिसने ओडिशा को खेल से बाहर कर दिया। # 2 अज़हर अली मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एक बॉक्सिंग डे टेस्ट में अज़हर अली के शानदार नाबाद 205 रन की पारी खेली और शायद उनकी इसी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत नौ विकेट पर 443 रन के स्कोर पर भी पाकिस्तान ने पारी के समाप्ति की घोषणा नहीं की। अज़हर पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी है जिन्होंने इस साल दोहरा शतक बनाया है। यहीं नहीं अज़हर वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ एक तीहरा शतक भी जड़ चुके है। अपने इस शानदार खेल के बदौलत अज़हर मेहमान टीम के रूप में ऐसे पहले ओपनर बल्लेबाज़ बन गए है जिसने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरा शतक बनाया है और अज़हर पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ भी बने जिसने ऑस्ट्रिलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट में दोहरा शतक जमाया है। हालांकि अज़हर की कुछ बेहतरीन पारियां नजरअंदाज भी की गईं है, लेकिन अपने शांत स्वभाव और इस शानदार प्रदर्शन से दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया है। # 3 सुरंगा लकमल सभी पहले सोचते थे कि लकमल 30 साल के होने वाले है और अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर नहीं पहुंच पाए है। एक खिलाड़ी जिसने 6 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में अपना कदम रखा था और जिसे लथिस मंलिगा का उत्तराधिकारी भी माना जा रहा था। लकमल ने अभी तक 31 टेस्ट मैच खेले है और 47.65 की औसत से 67 विकेट अपने नाम किया है। हालांकि, पोर्ट एलिज़ाबेथ में साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए पहले टेस्ट के शुरूआती दो दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अकमल की स्विंग और घुमती गेंदों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ी के उपरी क्रम को ध्वस्त कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम को तोड़ते हुए लकमल ने 63 रन देकर अपना पहला पांच विकेट भी लिया। इन पांच विकेटों में चार विकेट दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के थे, इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है लकमल आगे कितने घातक हो सकते हैं। #4 टॉम लैथम क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले एक दिवसीय मैच में टॉम लैथम ने 121 बॉल पर बेहतरीन 137 रन बनाए। दुनिया के आक्रमक बल्लेबाज़ों में से एक मर्टिन गप्टिल के आउट होने के बाद लैथम ने 7 छक्के और 4 चौकों की आक्रमक पारी खेली। लैथम ने कोलिन मुनरो के साथ मिलकर 158 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 341 रनों का विशाल स्कोर बनाया जो किसी भी विपक्षी टीम के लिए एक पहाड़ सा स्कोर हो जाता है। और वही हुआ, इस विशाल के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश 264 रनों पर ही ढेर हो गई और 77 रन से मैच हार गई। 24 साल के लैथम का ये दूसरा एकदिवसीय शतक है और जो उनके 47 मैचों के बाद भी 34 से भी ख़राब औसत को बेहतर बनाने में मदद कर सकेगा। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए लैथम को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। #5 शाकिब अल हसन देश से बाहर अच्छा खेलना हमेशा से ही एक कठिन काम रहा है लेकिन बांग्लादेश के इस दिग्गज़ खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने अपने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले एक दिवसीय मैच में शाकिब ने तीन विकेट अपने नाम किए जिसमें से दो विकेट ने तो न्यूज़ीलैंड के मध्यम क्रम को ही धीमा कर दिया। शाकिब 69 रन देकर 3 विकेट लिए हालांकि ये ख़ासे मंहगे थे। लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने बल्लेबाज़ी से की जो बांग्लादेश के लिए काफी अहम रहा। हालांकि बांग्लादेश मैच हार गई लेकिन शाकिब के 54 बॉल में 59 रन और मुशफिक़र रहीम के साथ मिलकर 63 रन की साझेदारी काफी अहम रही। जिसकी मदद से बांग्लादेश मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।